Ticker

6/recent/ticker-posts

टी आई के सामने से भागी थी कार, पुलिस कर्मी ने कांच में किया था वार, नंबर नहीं देख पाए टी आई, निलंबित

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जयसिंहनगर थाना प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। यह निलंबन क्यों किया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं। गौरतलब है की जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों सुनसान जंगल में स्थित एक खेत में 38 कुंटल गांजा मिला था, लेकिन 4 दिन बाद भी इस मामले में एक भी आरोपी पकड़े नहीं गए। वहीं सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

क्या था पूरा मामला

चार दिन पहले जिले के जयसिंहनगर के ग्राम गिरुईखुर्द के जंगल से लावारिस हालत में 38.26 क्विंटल गांजा मिला था।घटना के चार दिन बाद भी पुलिस गांजा के तस्करों तक नहीं पहुंच सकी। इधर मामले में सफेद रंग की कार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने घटना दिनांक की रात कार का पीछा भी किया, लेकिन कार सवार भागने में कामयाब रहे। गिरुई खुर्द में जब पुलिस गांजे को जब्ती बना रही थी, इसी दौरान सफेद रंग की कार पहुंची थी, जिसमें दो लोग सवार थे, लेकिन पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे। 

रास्ते में कार को रोकने की थी कोशिश  

मौके पर कारवाही कर रही पुलिस ने कार का पीछा किया।और आगे के थानों में इसकी जानकारी दी। वही जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने विजहा गांव के पास थाने के वाहन को सड़क पर खडा कर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। जयसिंहनगर थाने के एक पुलिस कर्मी के अनुसार थाना प्रभारी थाने के वाहन से ब्यौहारी से वापस लौट रहें थे, तभी गांजे की कार्यवाही की उन्हे रास्ते में जानकारी लगी , साथ ही यह पता चला था की एक सफेद रंग की कार उधर आ रही है। उसे रुकना है। लेकिन थाना प्रभारी एक स्टाफ के साथ वाहन में मौजूद थे। और उन्हों ने सड़क पर पुलिस वाहन को लगाकर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार तेजी से मौके से भाग गई। थाना प्रभारी के सामने से कार भागी लेकिन प्रभारी ने वाहन का नंबर नहीं देखा, बस इतनी जानकारी मिली की वाहन एमपी 18 पासिंग का है।

वही आज शनिवार को इस मामले पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी को तत्काल निलंबित कर दिया है। बताया गया की कार्रवाई में टीआई की उदासीनता सामने आई थी।जिस पर यह कार्रवाई की गई है।


Post a Comment

0 Comments