शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती और मेडिकल कॉलेज चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब रायपुर से रीवा की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास पहुंची।
पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार युवती मेडिकल कॉलेज की ओर से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक स्कूटी कार के सामने आ गई। युवती को बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगी एक चाय की गुमटी में जा घुसी। इस गुमटी पर उस समय मेडिकल कॉलेज चौकी में तैनात एएसआई भैरव सिंह चाय पीने बैठे हुए थे, जिन्हें इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के शीशे में गोमती में लगी बड़ी लकड़ी आर पार हो गई।
घटना में स्कूटी सवार युवती भी घायल हुई है, वहीं कार चालक को भी हल्की चोटें पहुंची हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि एएसआई भैरव सिंह मेडिकल कॉलेज चौकी में पदस्थ हैं। स्कूटी सवार युवती को बचाने के दौरान कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन चाय की दुकान में जा घुसा। मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज चौराहा लंबे समय से ब्लैक स्पॉट बना हुआ है। यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद यातायात विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क किनारे ठेले और गुमटियां भी हादसों का कारण बन रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां पर स्टॉपर लगाने की भी मांग की है जो अधूरी है।

0 Comments