शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ज़मीन जायज़ाद के बटवारे को लेकर उपजे विवाद के बाद ससुर ने अपने समधी व बहू के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। जिसमे समधी की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत गंभीर हैँ, जिसे उपचार के लिए रीवा भेजा गया हैँ। यह घटना जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम तिखवा मे रविवार शाम लगभग पांच 5 बजे घटित हुईं। जानकारी के अनुसार ग्राम तिखवा निवासी राजेंद्र गुप्ता 50 वर्ष एवं उसकी बहू प्रभा गुप्ता पति नितेश गुप्ता उम्र 26 वर्ष के बीच आए दिन विवाद होता था। जिसके बाद पिछले आठ माह से बहू अपने पति के साथ घर मे ही अलग रहकर खाना बनाती थी। लेकिन इसके बावजूद बहू एवं ससुर के बीच संपत्ति बटवारे को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को भी इसे लेकर बहू और ससुर के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद बहू ने अपने पिता रामाश्रय गुप्ता 52 वर्ष निवासी ताला मझौली जिला सीधी को तिखवा आकर ससुर से जायज़ाद का बटवारा कराने की बात कही। जिसके बाद आज रविवार को प्रभा (बहू )के पिता अपने पुत्र विवेक के साथ समधीयाने ग्राम तिखवा पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक ज़मीन, जायजाद व जेवर का बटवारा होता रहा । लेकिन शाम होते होते फिर किसी बात को लेकर बहू के पिता रामाश्रय व ससुर राजेंद्र के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद राजेंद्र ने घर मे रखी एक पुरानी तलवार निकाली और समधी व बहू के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तलवार के साथ साथ पत्थर से भी कई वार किए। इस हमले मे समधी रामाश्रय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बहू को प्राथमिक उपचार के बाद ब्योहारी भेज दिया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रीवा रेफर कर दिया गया है।थाना प्रभारी पपौंध एम एल वर्मा ने बताया की बहू की हालत गंभीर है हंड्रेड डायल से उसे ब्यौहारी अस्पताल भिजवाया था जिसे डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया है, एक की मौके पर मौत हुई है,आरोपी को पुलिस में अपने हिरासत में ले लिया है।
0 Comments