शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई। हादसा शाम करीब 7 बजे कोटमा चौक के पास पुलिया के समीप हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद जेसीबी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक कोटमा चौक से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही जेसीबी ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें चपेट में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान भूरा उर्फ सुखसेन बैगा पिता महेश बैगा (25 वर्ष), निवासी चाका थाना पाली और प्रेम बैगा पिता बाबूलाल बैगा (25 वर्ष), निवासी गोरतरा थाना सोहागपुर के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि जेसीबी वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

0 Comments