Ticker

6/recent/ticker-posts

एक ही रात दो सुने घरो का ताला तोडकर लाखो की चोरी, अब तक नही खुल पाई डीएसपी और टी आई के घर की चोरी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। कोतवाली एरिया में ही पुलिस के दो बड़े अधिकारियों के घर चोरी हुई, जिसे कोतवाली पुलिस खोलने में नाकाम साबित हुई। और फिर अब पचगांव में दो सुने घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। एक ही रात में दो सुने घरों का ताला तोड़कर 9 लाख की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है।

पुलिस ने बताया कि पचगांव में दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है,जिसमें सोने चांदी के जेवर चोर लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार कोतवाली एरिया के पचगांव में सुनीता कुशवाहा के घर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने गई थी, जब वापस लौटी तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था, और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि उनके घर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।सुनीता ने पुलिस को बताया कि उनके घर में रखे सोने चांदी के जेवर चोर लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपए है।

दूसरी चोरी भी पचगांव में हुई है, राजीव कुशवाहा ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था, अलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती जेवर गायब थे, पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है।राजीव कुशवाहा के मुताबिक उनके घर लगभग 5 लाख की चोरी हुई है। दोनों चोरी के मामले पर कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, और अपनी पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि बीते दिनो कोतवाली थाना एरिया में ही शासकीय आवास में चोरी हुई थी, जिसमे एक डीएसपी एवं टी आई यातायात के आवास में ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर एवं अन्य जरूरी सामान चोर लेकर फरार हो गए थे। इन दोनों मामलों पर ही कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था, लेकिन पुलिस, पुलिस अधिकारियों के घर हुई चोरी को खोलने में नाकाम साबित हो रही है।







Post a Comment

0 Comments