शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मछली बाजार की दुर्गंध से परेशान लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जाम की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बूझकर लोगों से जाम हटवाया है। न्यू बस स्टैंड से इंदिरा चौक जाने वाले मार्ग में यह जाम आधे घंटे से अधिक समय तक स्थानीय लोगों ने लगाया था।
नगर पालिका क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के समीप इंदिरा चौक मार्ग में कई वर्षों से मछली बाजार लगाई जाती है।यह इलाका एक घनी आबादी वाला है,आसपास रह रहे लोगों को मछली बाजार की दुर्गंध से समस्या होती है,जिसकी वजह से लोगों ने यह विरोध जताया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने नाम ना छापने की शर्त में बताया कि हम लोगों ने कई बार इस मछली बाजार को हटाने की मांग प्रशासन से की है,लेकिन इसे अनदेखा किया गया। मजबूरन आज हमें मुख्य मार्ग को जाम करना पड़ा। और पास में ही एक निजी दुकान में चिकन मटन की कटिंग का भी कार्य शुरू किया गया है जिससे हमें समस्या होती है।
पुलिस ने बताया की इंदिरा चौक से न्यू बस स्टैंड जाने वाले मार्ग में मछली बाजार के सामने रह रहे स्थानीय रह वासियों ने बीच सड़क पर कई बाईक के खड़ी कर दी और सड़क को बंद कर दिया। जिससे आवागमन आधे घंटे से अधिक समय तक के लिए बंद रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई, यह एक शहर का प्रमुख मार्ग है जहां से बाजार और न्यू बस स्टैंड जाने आने के लिए लोग निकालते हैं। जाम की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। सड़क पर जाम लगने की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर जाम को खुलवाया गया है। नगर पालिका के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया।
पुलिस की सूचना के बाद नगर पालिका अमला मौके पर पहुंचा जिसमें स्वच्छता निरीक्षक मोती लाल सिंह ने लोगों से बातचीत की, और विरोध कर रहे लोगो को आश्वासन दिया है कि जिस घोषित मछली बाजार का विरोध कर रहे हैं,उसे जल्द से जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। निजी दुकान में मटन चिकन काटने का कार्य अगर शुरू किया गया है तो उसे भी बंद करवाया जाएगा।
0 Comments