शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जैतपुर में एक 13 साल की बालिका ने पेट के दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बालिका पिछले कुछ सालों से पेट के दर्द से काफी परेशान थी, उसका इलाज भी चल रहा था ,लेकिन उसे आराम नहीं मिला, नानी के घर घूमने आई बालिका ने फांसी लगा ली । पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अनूपपुर जिले के पटौराटोला की रहने वाली बालिका संतोषी शिवहरे पिता गोपालशिवहरे (13) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के बिलटिकुरी की है।पुलिस के अनुसार संतोषी के नानी का घर जैतपुर के बिलटिकुरी गांव में है। संतोषी अकेले ही स्कूल की छुट्टी में नानी के घर घूमने आई थी और वह पिछले एक माह से यही रह रही थी। नानी के घर में पेट दर्द से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि संतोषी के पेट में पिछले कुछ सालों से लगातार दर्द रहता था, परिजनों ने अनूपपुर जिला अस्पताल में बीते कुछ माह पहले उसे भर्ती कर इलाज करवाया था ।इलाज के बाद संतोषी को कुछ राहत मिली थी, लेकिन उसे नानी के घर में अचानक पेट का दर्द शुरू हो गया, जिससे वह परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है।
पुलिस ने बताया कि संतोषी ने नानी के घर में फांसी लगाई है।घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी, मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि संतोषी सुबह 10:00 बजे खाना खाकर अपने कमरे में चली गई, काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो मामा ने उसे आवाज दी, जिसके बाद उसने दरवाजा नहीं खोला, परिजनों को कुछ शंका हुई तब जाकर दरवाजा तोड़ा गया तब फांसी लगाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई,घटना स्थल पहुंची पुलिस में अपनी पड़ता शुरू कर दी है।
उप निरीक्षक राजकुमार ठाकुर ने बताया की मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बालिका पेट के दर्द से परेशान थी, इसी वजह से उसने फांसी लगाई होगी, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चीज स्पष्ट होगी।
0 Comments