Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत, जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है,युवक बाजार से घर वापस लौट रहा था,तभी अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गई, और युवक की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रमेश पाव (24) जैतपुर थाना क्षेत्र के कुडेली गांव का निवाशी था।और वह घर से बजार निकला था वापस लौटते समय खामीडोल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे युवक के सर में गंभीर चोट पहुंची और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी जियाउल हक ने बताया की स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिया अस्पताल लाया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है।

Post a Comment

0 Comments