Ticker

6/recent/ticker-posts

दो घरों में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र के छपराटोला दरैन में दो घरों में सेंध लगा कर चोरी का मामला सामने आया है। घटना एक ही गांव के दो घरों में हुई है। जिसमें हजारों रुपए की चोरी बताई जा रही है। दोनों घरों में परिवार अंदर सो रहा था और दूसरे कमरे में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। परिवार जब सुबह जगा तब उन्हें घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना सीधी थाना क्षेत्र के छपराटोला दरैन गांव में हुई है। दोनों घरों की दूरी आधा किलोमीटर से भी कम है, दोनों घरों में एक ही तरह से चोर अंदर घुसे और नगद रुपए और कीमती जेवर लेकर पर हो गए। पुलिस के अनुसार रामबली सिंह एवं नान बाई बैगा के घर यह चोरी की वारदात हुई है। पुलिस से पीड़ितों ने बताया कि वह दूसरे कमरे में सोए हुए थे, और पीछे की दीवार में छेद कर चोर अंदर घुसे और घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर चांदी के जेवर एवं नगद रुपए लेकर फरार हो गए हैं, दोनों घरों से लगभग 80 हजार रुपए की चोरी बताई गई है।

पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोर एक ही ग्रुप हो सकता है , क्योंकि दोनों घटना एक ही तरह से अंजाम दी गई है दोनों घरों में सेंध लगाकर वारदात की गई है।

Post a Comment

0 Comments