Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा करते युवकों का बीडीओ आया सामने, शहडोल में नशे के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी और नशाखोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। कल्याणपुर वार्ड नंबर 12 स्थित कोयलारी खोली मोहल्ले में रहने वाले सिराज खान पिता गुलजार खान के घर से बीती रात मोटर पंप चोरी हो गया। सुबह जब पीड़ित ने आसपास चोरी गए पंप की तलाश की, तो घर के पीछे कुछ युवक खुलेआम नशा करते नजर आए। आरोप है कि ये युवक हाथ में इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहे थे।

पीड़ित सिराज खान ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने अनदेखी की। इसके बाद पीड़ित चोरी की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचा। सिराज खान का आरोप है कि पुलिस ने उनका आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसकी पावती नहीं दी। इससे पीड़ित को यह आशंका है कि मामले में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

पीड़ित का कहना है कि कोयलारी क्षेत्र में खुले स्थानों पर दिन में युवा नशाखोरी करते हैं और रात के समय आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की नियमित गश्त न होने के कारण ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

सिराज खान ने नशा करते युवकों का वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने पुलिस को दिखाया। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशाखोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, नियमित गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।

Post a Comment

0 Comments