Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,दो अलग-अलग स्थानो में हुई चोरी, अमलाई में घर का ताला तोड कर चोरी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। शहर में चोरों का आतंक जारी है लगातार कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, शहर में लगातार हो रही चोरी के मामलों ने कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों में चोरी हुई है, तो अमलाई थाना क्षेत्र में सुने घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।

किराना दुकान में चोरी 

पुलिस ने बताया कि पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के घरौला मोहल्ला का है, जहां एक किराना दुकान के शटर में लगे ताले को चोरों ने तोड़ कर दुकान के अंदर रखे नगद 44 हजार एवम किराना समान चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। दुकानदार अखिलेश सिंह जब सुबह दुकान पहुंचा तो शटर में लगा ताला टूटा हुआ था,और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। एवम अंदर रखे नगद रुपए चोरी हो चुके थे। उसके बाद अखिलेश सिंह ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

घर का चोरों ने चटकाया ताला 

दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडवनगर में खेर माई मंदिर के पास घटी है। जहां दीपक कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के जेवरात एवं नगद लेकर फरार हो गए हैं।घटना की शिकायत पीड़ित दीपक ने कोतवाली पुलिस से की है, पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सुने घर को बनाया चोरों ने निशाना 

अमलाई थाना क्षेत्र में भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है, थाना क्षेत्र के रामपुर में सुने घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी हुई है,पुलिस ने बताया कि रविकांत त्रिपाठी के घर यह चोरी हुई है।जिसमें 50 हजार से अधिक का सामान एवं नगद रुपए चोरी हुए हैं,इन सभी मामलों पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments