Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर इंजन पलटा, दबने से चालक की मौत



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। बारिश शुरू होते ही खेतों में जुताई का कार्य चलने लगा है, लोग खेती के लिए अब ट्रैक्टर से अपने खेतों की जुताई करवा रहे हैं, तभी जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवराव गांव में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर इंजन पलट जाने से नीचे दबे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी के देवराव गांव में यह घटना तब घटी जब चालक सुदीप साहू ट्रैक्टर इंजन में कल्टीवेटर लगा कर खेत की जुताई कर रहा था, तभी ट्रैक्टर इंजन अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक सुदीप की मौके पर मौत हो गई।घटना देख स्थानी लोग मौके पर दौड़े लेकिन चालक बुरी तरीके से इंजन के नीचे दबा हुआ था, जिसे निकालना काफी कठिन था, कुछ लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाल पाए और जब तक सुदीप ने दम तोड़ दिया।

उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि सुदीप ट्रैक्टर इंजन को लेकर गांव के रहने मुनिराज सिंह के खेत में जुताई कर रहा था , तभी घटना घटी है। पुलिस ने इंजन से शव को बाहर निकलवा कर शव को अपने कब्जे में लिया है । पुलिस का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से मिट्टी काफी गीली थी,जिसमें ट्रैक्टर का पहिया फस गया, चालक जब ट्रैक्टर इंजन को निकलने की कोशिश करने लगा तभी वह इंजन उसके ऊपर ही पलट गया,और यह घटना घटी है


Post a Comment

0 Comments