Ticker

6/recent/ticker-posts

चन्नौड़ी ओपन कैप में सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में बर्बाद, हुई अंकुरित

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के चन्नौड़ी ओपन कैप में एनसीसीएफ की लापरवाही के चलते सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में खराब हो गया है। धान की खरीद दिसंबर और जनवरी में की गई थी, लेकिन उचित प्रबंधन के अभाव में यह मामला बिगड़ गया। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार, छह महीने से धान को तिरपाल के सहारे खुले आसमान के नीचे रखा गया था, जिससे बारिश के कारण वह भीग कर अंकुरित हो गई है। जिसका वीडीओ सामने आया है। यह वीडीओ स्थानीय लोगों के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया।

चन्नौड़ी ओपन कैप में सैकड़ों क्विंटल धान रखा गया था, जिसमें खाम्हीडोल समिति से 20 हजार क्विंटल, चन्नौड़ी से 48 हजार क्विंटल और केशवाही गिरवा से करीब 30 हजार क्विंटल धान शामिल था। इसकी कुल कीमत करोड़ों रुपए है। प्स्थानीय लोगों का कहना है कि धान को बारिश से बचाने के लिए ठोस प्रबंध नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से सैकड़ों कुंटल धान बर्बाद हो गई।

बुढ़ार के चन्नौड़ी ओपन कैप में धान रखने के लिए केवल पतले तिरपाल का उपयोग किया गया था, जो तेज हवा के कारण कई जगहों से फट चुका था। इससे बारिश का पानी कैप के अंदर समा गया और धान को भीगने से बचाया नहीं जा सका। चन्नौड़ी ओपन कैप में धान को तीन महीने से अधिक रखने का प्रावधान नहीं है, लेकिन एनसीसीएफ के अधिकारियों ने इसे छह महीने तक उचित तरीके से नहीं उठाया।

इस मामले पर, एनसीसीएफ प्रबंधक एमएस उपाध्याय ने कहा, धान खरीदी की पूरी जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हमें जानकारी नहीं दी गई है कि कितना परिवहन हुआ और कितनी मीलिंग कराई गई। हालांकि, कैप में रखे धान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। 





Post a Comment

0 Comments