शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सीवर लाइन के चेंबर से पिछले 5 दिनों से पानी निकालने का सिलसिला जारी है ।जिससे लोगों को अब परेशानियां हो रही हैं। कई खेतों में जल भराव हो गया है , जिससे खेतों की फासले खराब हो रही है।नगर पालिका को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई जवाबदार नहीं पहुंचा है। जब पहले दिन पानी निकलना शुरू हुआ तब वहा के लोगों ने मामले की शिकायत सीवर लाइन के अधिकारियों की, जिसके बाद कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उनके खुद समझ नहीं आ रहा था कि आखिर चेंबर में पानी आ कहां से रहा है, अधिकारियों ने प्रयास किया लेकिन वह प्रयास नाकाम था।
सीवर लाइन का कार्य कर रही कंपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आ रही है ,इस कंपनी के लापरवाही की वजह से कोनी में ही दो मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई थी। अब वार्ड नंबर एक कोनी में शहडोल रीवा मुख्य सड़क पर सीवर लाइन के चेंबर से बारिश के बीच पानी निकल रहा है ।चैंबर से निकला हुआ पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस रहा है ।घटना को पांच दिन हो गए है। लेकिन पानी बंद नहीं हुआ है।जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ हो रहा है।नीलेश कुशवाहा के खेत में सीवर लाइन के चेंबर से निकला हुआ पानी भर गया है। जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही है। नीलेश कुशवाहा ने बताया कि मैने नगर पालिका जा कर शिकायत की है,लेकिन नगर पालिका अमला मौके पर नहीं आया है
वहीं नीलेश के पड़ोस में रहने वाले वर्मा परिवार के घर भी यह चैंबर से निकला पानी घुस रहा है। और घर की बाड़ी में भरा हुआ है। निलेश का कहना है कि यहां पांच दिनों से चेंबर से पानी निकल रहा है । जो बंद होने का नाम नहीं ले रहा है ।
0 Comments