Ticker

6/recent/ticker-posts

नहर में बहते हुए एक किलोमीटर दूर पहुंची मासूम की मौत, गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में दो साल की मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिवार सदमे में है । पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है। माता पिता खेत में काम कर रहे थे तभी मासूम खेलते खेलते घर के पास स्थित नहर में डूब गई और उसकी दुखद मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि देवलौंद के चंदोला गांव के रहने वाले पप्पू कोल की दो वर्षीय मासूम बच्ची प्रिंयाशी घर में दादा के दादी के साथ मौजूद थी, माता पिता पास के खेत में रोपा लगा रहे थे, तभी प्रिंयाशी खेलते खेलते घर के पास स्थित नहर चली गई । और वह उसमें बहती हुई एक किलोमीटर दूर चली गई।जहां कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, लोगों ने देखा कि कोई बच्ची बहती हुए नहर में आ रही है। जिसके बाद नहर में नहा रहे लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लोगो ने बच्ची के बारे में जानकारी लेना शुरू की तब जा कर परिजन वहा पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि प्रिंयाशी घर में अपने बुजुर्ग दादा दादी के साथ मौजूद थी, उसके माता पिता पास के खेत में रोपा लगा रहे थे। जब बच्ची घर में दिखाई नहीं दी तो, परिजन उसकी तलाश करने लगे तभी गांव में हल्ला हुआ कि नहर में बहती हुई एक बच्ची मृत्य अवस्था में गांव के लोगों को मिली है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो वह प्रियांशी थी जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस ने दी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments