शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शासकीय बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्द्यालय में ओ आर एस दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष तौर पर उल्टी दस्त के समय क्या करना हैं और किन चीजों का उपयोग करना हैं, इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गईं। साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने भी जागरूकता का सन्देश दिया। कॉलेज के डीन गिरेश बी रामटेके ने कहा कि बरसात के मौसम में अक्सर उल्टी दस्त की बीमारी सामने आती हैं। लेकिन इससे घबराना नही चाहिए। मरीज को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर चिकित्सक की सलाह से उसका उपचार कराए। ऐसी स्थिति में बाहरी खानपान पर विशेष ध्यान दें। बाजारों में खुली रखी हुईं दूषित ख़ाद्दय सामग्री का सेवन बिलकुल भी न करें। थोड़ी से सावधानी एवं सतर्कता से इससे राहत मिल सकती हैं। इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर रेनू शर्मा ,निशांत प्रभाकर, साबिर खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
0 Comments