Ticker

6/recent/ticker-posts

घर में लगी आग,अंदर फंसे परिवार को टी आई ने निकाला बाहर,जले हाथ, हर तरफ हो रही तारीफ़

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। पपौंध थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक कच्चे मकान में आग लग गई,तभी फरिश्ता बनकर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को घर से बाहर निकाला है,इस दौरान थाना प्रभारी के हाथ झुलस गए है। घटना में घर में मौजूद एक 40 वर्षीय शख्स घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पुलिस ने भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक पपौंध थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में स्थित रूप धारी जायसवाल के मकान में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई, देखते-देखते आग की लपटे पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान पपौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा क्षेत्र भ्रमण करने के लिए निकले थे, तभी उन्होंने देखा कि एक मकान में भयावा आग लगी है। अंदर से चीख पुकार की आवाज आ रही थी,कुछ लोग मौके पर दौड़ रहे थे, लेकिन किसी की हिम्मत मकान के अंदर जाने की नहीं हो रही थी, कि कोई अंदर जाकर अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकल सके।

प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा घर में लगी आग देख लोगों को बचाने के लिए अंदर दौड़ पड़े, और घर में मौजूद चार लोगों को उन्होंने किसी तरह बाहर निकाल लिया है। इस दौरान बृजेंद्र मिश्रा के भी हाथ जले हैं। घटना में घर में मौजूद रूप धारी जायसवाल का पैर बुरी तरीके से जल गया है, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पुलिस ने भिजवाया है। श्री मिश्रा ने बताया कि मैं थाने से क्षेत्र भ्रमण करने के लिए निकला था,तभी रास्ते में यह हादसा होता दिखाई दिया, घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज सुन घर मे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, और चार लोगों को घर से बाहर निकला है। और थाने में इसकी जानकारी दी, तभी आरक्षक नबी खान ने सड़क पर पानी की सिंचाई कर रहे टैंकर को मौके पर लाया और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घर में लगी आग को बुझा लिया गया है। लेकिन ग्रामीण का इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार घर में खाना बनाने के दौरान आग भड़की थी ।





Post a Comment

0 Comments