शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र से घर में खड़ी पिकअप वाहन चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। और वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है। रात में घर के आंगन में पिकअप खड़ी कर परिवार घर के अंदर सो गया, सुबह जब लोग जागे तो आंगन में खड़ी पिकअप गायब थी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर गांव से पिकअप वाहन की चोरी हुई है, शिकायतकर्ता मोहमद बकरीद मुसलमान ने पुलिस को बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 18 एच एफ 6747 उन्होंने अपने घर के अंदर आंगन में खड़ी करवाई थी। रात में परिवार के सभी सदस्य घर में सो गए, जब सुबह परिवार उठा तो घर के आंगन में खड़ी पिकअप गायब थी, पीड़ित ने बताया कि वाहन मेरे पुत्र सद्दाम मुसलमान के नाम पर है। पीड़ित के अनुसार घटना के दिन मेरा पुत्र रीवा में था और पिकअप वाहन घर के आंगन में खड़ा था, जो चोरी हो गया है।
बकरीद मुसलमान ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्र के नाम पर पिकअप वाहन को जनवरी महीने में 2025 में फाइनेंस करवाए थे, जिसकी हर माह किस्त भी दी जा रही थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने आसपास वाहन की काफी तलाश की, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा में भी पता लगाया गया लेकिन कैमरे खराब थे।जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। ब्यौहारी पुलिस ने मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरी लगभग 8 लाख रुपए से अधिक की है।

0 Comments