शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शहर में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, चोरी लूट जैसी घटना शहर में आम हो गई है। इन घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम है। कोतवाली क्षेत्र में फिर एक बार एक महिला को हिप्नोटाइज कर उसके गहने और नगद लेकर बदमाश फरार हो गए हैं।
पैदल चल रही महिला को हिप्नोटाइज कर दो अज्ञात युवकों ने उसके पहने हुए जेवर एवं नकदी रुपए लूट लिए। घटना कोतवाली के पास की है। रिपोर्ट पर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आशा मिश्रा नामक महिला पुरानी बस्ती से बाणगंगा जाने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में अण्ंडर ब्रिज से आगे बढऩे पर मालवीय चौक के पास फकीर वेष में दो युवक मिले और उन्हें बातों उलझा लिया। बातों-बातों में युवकों ने उन्हें गृह दोष दूर करने का झांसा देकर देवी दर्शन करने के लिए 25 कदम चलने और आभूषण उतारने को कहा।
उनके झांसे में आकर महिला ने सोने की चेन, झुमके व अन्य जेवर उतारे और 700 रुपए के साथ उन्हें दे दिया। एक युवक पहले सामग्री लेकर चलते बना, बाद में दूसरा युवक भी भाग निकला। कुछ देर बात महिला को पता चला कि वे तो ठग थे। इसके बाद वे घर पहुंचीं और कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि इसके पूर्व कोतवाली क्षेत्र में ही मोहनराम मंदिर मार्ग पर एक महिला के साथ इसी प्रकार की लूट की घटना हुई थी। जिसके आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। अब यह दूसरी घटना शहर के बीच घटने से लोगों में डर का माहौल बन गया है। पहली घटना के बाद पुलिस ने कुछ सक्रियता दिखाई थी, और पुलिस ने दावा किया था कि जल्द से जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा। लेकिन कई महीने गुजर गए और पुलिस के हाथ अब भी खाली है।

0 Comments