Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत के अवैध उत्खनन पर देवलौंद पुलिस की बड़ी कारवाही, छह ट्रैक्टर ट्राली जप्त



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। एस पी के निर्देश पर देवलौंद थाने की दो विशेष टीमों ने रेत माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी करवाही करते हुए छह ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लाखो रुपए का मशरूका जप्त किया है। सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था,तभी पुलिस ने कारवाही को अंजाम दिया है।

जिले के देवलौंद पुलिस ने रेत माफियाओं के विरुद्ध एक विशेष कारवाही के दौरान 6 ट्रैक्टर को जप्त किया है।जिसमें ट्रालियों में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में लगभग 10 आरोपी बनाए है ।मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस के अनुसार सोन नदी झिरिया में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किए जाने की खबर मुखबिर के द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने से दो विशेष टीमों का गठन हुआ, जो रेड कार्यवाही में शामिल हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों ओर से रेड कार्यवाही कर घेराबंदी की,मौके में चार ट्रैक्टर ट्रॉलियो सहित एवं दो ट्रॉली पुलिस ने जप्त की है।पुलिस ने बताया कि मौके से चार आरोपी पकड़े गए हैं। चार ट्रैक्टरों में ट्राली लगी हुई है,और दो ट्रैक्टर इंजन ट्रॉली छोड़कर भाग गए,पुलिस ने मौके से दो ट्रॉली भी रेत से भरी जप्त की है।

पुलिस ने मामले में पकड़े गए चार आरोपियों से पूछताछ शुरू की है। पकड़ाए आरोपियों ने वाहन मालिकों का नाम भी बताया और वह किसकी सह पर रेत का काला कारोबार करते थे, उस पर भी पुलिस काम कर रही है,पुलिस ने लगभग 10 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जप्त वाहनों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने इन पर दर्ज किया मामला 

पुलिस ने बताया कि रेत के अवैध खनन और परिवहन मामले में अभी रावेंद्र बैस, उपेन्द्र बैस,धीरज कोल, अंश कुशवाहा, राघवेंद्र तिवारी, दुर्गेश नामदेव, दीपक उपाध्याय, अनुराग,रमेश तिवारी एवं अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

Post a Comment

0 Comments