शहडोल। सादिक खान
शहडोल। दो पुत्रों ने मिलकर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी है, हत्या की वजह चरित्र शंका बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, घटना अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर खाडा गांव की है।
घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कारवाही और आगे की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि दीवाली की सुबह यह वारदात हुई है। पुलिस के अनुसार प्रेम लाल साहू अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था।उसके दो पुत्र है। एक पुत्र का विवाह उसने रामपुर के पास स्थित खाडा गांव में दो साल पहले किया था। प्रेम लाल की पत्नी नहीं थी, और वह अपने पुत्र के ससुराल अपने समधी के घर में कई महीनो से रहने लगा था।
प्रेम लाल के पुत्र को शक था कि मेरे पिता का मेरी सास से प्रेम प्रसंग है, और पुत्र ने यह भी शक करना शुरू कर दिया की सास के साथ बहू के साथ भी पिता ने कुछ गलत करने के इरादे से मेरे ससुराल में डेरा डाला है। क्यों कि बीते दिनों प्रेम लाल की बहु अपने माइके आई थी, और उसे ससुर ने ससुराल जाने से रोक लिया था। प्रेम लाल का लड़का रामपुर में रह कर अपना काम करता था।
तभी दोनों भाई खाडा पहुंचे जहां एक भाई का ससुराल है। बबलू साहू और राजकुमार साहू दोनों भाईयों ने मिल कर पिता प्रेम लाल के साथ मारपीट की, जब ससुराल के लोगों ने आपत्ति की तो दोनों पुत्रों ने पिता को रामपुर घर ले जा कर उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। प्रेमलाल की मौत की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी। जानकारी के बाद अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की है। पुलिस ने मामले में बबलू एवं राजकुमार दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा ने कहा पिता की हत्या दोनों पुत्रों ने मिल कर की है।हत्या गला दबा कर की जाने की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलसा हो सकता है। चरित्र शंका पर हत्या होने की बात सामने आई है। दोनों पुत्रों को हिरासत में लिया गया है।
0 Comments