Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो प्रेमी चढ़ा टावर में, तीन घंटे चला हाई-वोल्टेज ड्रामा, टीआई ने कहा“उतरो, शादी करा देंगे

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। प्रेमिका से बात न होने पर 18 वर्षीय युवक द्वारा टावर पर चढ़कर किए गए हाई-वोल्टेज ड्रामे ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। देवलौंद थाना क्षेत्र के निमुहा गांव के पास स्थित 33 हजार केवी के विद्युत टावर पर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे युवक संतोष साकेत अचानक चढ़ गया। संतोष अपनी प्रेमिका के नाराज़ होकर फोन न उठाने से आहत था और उसने टावर पर चढ़कर मांग की कि उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए और उससे बात कराई जाए, तभी वह नीचे उतरेगा।मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और युवक को कहा कि पहले तुम नीचे उतारो फिर तुम्हारी शादी हम तुम्हारी प्रेमिका से मंदिर में करवा देंगे।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुभाष दुबे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इसी दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली विभाग से संपर्क कर टावर की लाइन कटवाई गई और नीचे सुरक्षा जाल भी बिछा दिया गया।

थाना प्रभारी ने युवक को फोन कर लगातार बातचीत की और समझाया। संतोष अपने साथ मोबाइल लेकर टावर पर चढ़ा हुआ था। पुलिस ने उसे शांत करने के लिए कई तर्क दिए, लेकिन जब वह नहीं माना, तो थाना प्रभारी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह नीचे उतर आए, उसके बाद उसकी प्रेमिका से मंदिर में शादी करवा दी जाएगी। आश्वासन सुनते ही युवक धीरे-धीरे नीचे उतरने को तैयार हुआ।

करीब तीन घंटे चले इस हाई-वोल्टेज नाटक के बाद शाम 6 बजे संतोष सुरक्षित नीचे उतर आया। पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। युवक को बाद में काउंसलिंग के लिए थाने ले जाया गया ताकि उसे मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना न हो।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि समय रहते लाइन कटवाना और मौके पर पहुंचना बेहद जरूरी था, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। घटना ने पूरे गांव में दहशत और उत्सुकता का माहौल बना दिया था।

Post a Comment

0 Comments