Ticker

6/recent/ticker-posts

फिर पकड़ाया रेत से भरा ट्रैक्टर, बुढार और केशवाही पुलिस की करवाई, माफियाओं में डर



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुढार पुलिस सख्त हो गई है, रेत के अवैध खनन के खिलाफ लगातार बुढार पुलिस के द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। बुढार थाने की चौकी केशवाही में फिर एक ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़ा गया है। बीते दिनों बुढार टी आई की टीम ने तीन ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते जप्त किया था।

पुलिस ने बताया कि चौकी केशवाही के धनौरा गांव के मजीरा से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। बुढार थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा था,तभी पुलिस देखकर चालक सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर भागने लगा, घेराबंदी कर पुलिस ने चालक को पकड़ लिया।और जब चालक से ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के वैद्य दस्तावेज मांगे गए तो चालक ने कोई भी वैध दस्तावेज मौके पर पुलिस को नहीं दिखाया।

जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया। जिसमें रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने खनिज अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों बुढार पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कारवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर जप्त किए थे। जिसमें रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जाना था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातार बुढार पुलिस खनन माफियाओं पर कारवाही कर रही है।

Post a Comment

0 Comments