Ticker

6/recent/ticker-posts

घर से लापता किशोरी मेरठ में मिली, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले, अब तक 31 दस्तयाब



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ऑपरेशन मुस्कान के तहत शहडोल पुलिस ने अब तक 31 नाबालिक बालिकाओं को अलग-अलग जिले व प्रदेशों से दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया है।पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले में लंबित गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिका के मामलों की सख्ती से समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारियों को सभी प्रकरणों में त्वरित दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में सीधी पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिग को मेरठ से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। 

मामला तब सामने आया जब परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। इसके बाद थाना सीधी पुलिस की टीम ने परिजनों से अहम तथ्य जुटाए, संभावित स्थानों पर लगातार पतासाजी की और तकनीकी व मानवीय संसाधनों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग बालिका उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना फलाबादा क्षेत्र के ग्राम पिनाई में देखी गई है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और बालिका को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। बाद में बालिका को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सीधी एस.आर. भगत के निर्देशन में उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दयाराम दुबे, प्रधान आरक्षक अखण्ड प्रताप पटेल और आरक्षक संजय द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से परिजनों सहित स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और टीम की सराहना की।

शहडोल जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 नवंबर से 30 नवंबर तक 31 नाबालिकों को पुलिस ने दस्तयाब किया है।पुलिस के अनुसार यह दस्तयाबी शहडोल एवं मध्य प्रदेश के जिले तथा दूसरे प्रदेश से की गई है।

Post a Comment

0 Comments