Ticker

6/recent/ticker-posts

आधी रात बीच बाजार पहुंचा भालू, सुबह सीसीटीवी कैमरे में देख दुकानदार रह गया दंग



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। जैतपुर वन परिक्षेत्र में आने वाले गांव रसमोहनी में बीच बस्ती में स्थित बाजार में भालू घुस गया,रात के वक्त दुकान के पास घूमता हुआ भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसे देख अब लोगों में दहशत का माहौल है।आए दिन इस क्षेत्र में भालू घूमता हुआ दिखाई देता है। लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज कर रहा है। बीते दिनों एक महिला को भालू उठा कर जंगल ले गया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिससे लोगों में और भी डर है।

जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती के बीच स्थित बाजार में एक भालू किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दुकानदार ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंच तो,दुकान के बाहर रखे नमक की बोरियां फटी हुई थी, और नमक बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कुछ संदेह हुई,और उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो वह खुद इसे देखकर हैरान रह गए।

दुकानदार अमित ने बताया कि बस्ती के बीच में बाजार स्थित है, जिसमें मेरी किराना की दुकान है। दुकान के बाहर एक छोटा काउंटर है जिसके नीचे नमक की कई सारी बोरियां रखी रहती हैं। सीसीटीवी में कैद भालू नमक की बोरियों से नमक खाता हुआ और बिखरता हुआ नजर आ रहा है। दुकानदार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार भालू का मूवमेंट रहता है। अब तो बीच बाजार में भालू घुस आया है। वन विभाग इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर वन परिक्षेत्र के गांव में सड़क पर भालू अपने परिवार के साथ घूमता नजर आया था,इसके बावजूद भी वन विभाग ने क्षेत्र में मुनादी नहीं करवाई है।

केशवाही वन परिक्षेत्र में खेत गई महिला को भालू जंगल उठा कर ले गया और उसे बुरी तरीके से भालू ने जख्मी कर दिया था, मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी, इसके बाद से ही क्षेत्र में डर का माहौल है लोग रात के वक्त इस क्षेत्र में निकलना सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने कहा महिला की मौत के बाद हमने मुनादी कराई थी।लगातार हमारी टीम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।


Post a Comment

0 Comments