Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क में आ गए गजराज, लगा लम्बा जाम,वन कर्मी रहे तैनात, शहडोल रीवा मार्ग का मामला

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी ने शहडोल रीवा मार्ग में खड़े हो कर वाहनों के पहिए रोक दिए, दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई,जानकारी के बाद मौके पर पहुंचा वन अमले ने हाथी को सड़क से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन मदमस्त हाथी अपने मूड के हिसाब से ही सड़क से हटा। यह दूसरी बार एक सप्ताह में हुआ है जब हाथी शहडोल रीवा मार्ग में आ पहुंचा।

ब्यौहारी क्षेत्र में लगातार हाथियों ने तांडव मचा रखा है, यहां अलग-अलग वन परिक्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक हाथी पिछले एक सालों से मौजूद हैं। और वह ग्रामीण किसानों की फसलों को खाकर नष्ट कर रहे हैं। अभी तक तो हाथियों ने खेतों में लगी फसलों और गांव के अंदर मौजूद कच्चे मकानों को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे थे।

लेकिन अब अपने झुंड से भटक कर एक हाथी सप्ताह में यह दूसरी बार शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में आ गया। जिससे आधा घंटे से अधिक समय तक मार्ग बंद रहा।घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे के आसपास हुई है। जब एक हाथी शहडोल रीवा मार्ग में स्थित देवझड़ समधिन नदी देवलौंद के पास सड़क पर आ गया। शहडोल से रीवा और रीवा से शहडोल आने जाने वाले वाहनों की सड़क पर लंबी कतारे लग गई, कई यात्री बसें भी इस जाम में फंसी रही। स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की तीन टीमों ने हाथी को सड़क से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन हाथी अपने मन के मुताबिक ही सड़क से हटा,जिसके बाद आवा गवन शुरू हो सका।

एक सप्ताह में दूसरी बार यह हाथी शहडोल रीवा मार्ग में बीच सड़क देखा गया है। एक वाहन चालक रोहित सिंह का कहना है कि वह एक यात्री बस चलता है। सड़क पर हाथी को देख चालक के साथ साथ बस में मौजूद यात्री भी काफी डर गए थे।जब बीच सड़क हाथी को देखा। वन विभाग की टीम ने दोनों ओर वाहनों को रोक दिया जब सड़क से हाथी हटा तब कही जा कर वाहन आगे गए।



Post a Comment

0 Comments