शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने केवल इस लिए फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया की उसकी पत्नी मायके से आने को तैयार नहीं थी। और उसे बुलाने युवक उसके घर गया लेकिन जब वह नहीं आई तो युवक ने गुस्से में आ कर अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र शाही गांव निवाशी युवक रामफल सिंह गोड पिता अमर सिंह (22)ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने घर ने फांसी लगाई है।घर के लोगों ने जब उसे फांसी के फंदे में लटकता देखा तो फंदा कटा लेकिन जब तक देर हो चुकी थी।घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
6 माह पहले हुई थी शादी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामफल सिंह की शादी इसी साल के मई माह में पास के गांव में हुई थी,पत्नी शादी के बाद ससुराल आई, और लगभग एक महीने रहने के बाद वह अपने मायके चली गई।उसके बाद से वह दोबारा ससुराल नहीं आ रही थी, जिससे रामफल काफी परेशान रहता था, युवक अपनी पत्नी को लेने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ तीन दिन पहले वहां पहुंचा था, लेकिन मायके से पत्नी आने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा कि मामले मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि युवक की पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, जिससे वह परेशान रहता था, परिजनों के बयान दर्ज किए हैं,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments