शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी के बाद अब नए हाथियों ने जयसिंहनगर में अपनी दस्तक दे दी है। 18 हाथियों का झुंड ग्रामीण किसानों की फसलों को तबाह कर रहा है।बीते कुछ दिनों से जयसिंहनगर क्षेत्र के कई गांव में हाथियों ने अपना तांडव मचा रखा है, वन विभाग की कई टीमें हाथियों की नागरानी कर रही है। यह हाथी कहा से आए है। अभी विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन यह पूरा क्षेत्र बांधवगढ़ जंगल से जुड़ा हुआ है।
जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के देवरा,कतिरा,जमुनिहा गांव में यह हाथियों का झुंड घूम रहा है। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के झुंड में 18 हाथी शामिल है। खेत में लगी कई एकड़ की फसलों को हाथियों ने बर्बाद किया है।गांवों के आसपास रह रहे लोगों में काफी डर का माहौल है। खेम सिंह स्थानीय किसान ने बताया कि रात में यह हाथी जंगल से निकल कर खेतों में आ जाते है। और खेतों में लगी फसलों को खाते है।
किसानों के मुताबिक अब तक इन हाथियों ने 10 एकड़ से अधिक फसलों को चौपट कर दिया है। हाथियों की दस्तक के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। वन विभाग की कई टीमें दिन रात इन 18 हाथियों की निगरानी कर रही है। हम आपको बता दें कि अभी ब्यौहारी और देवलौंद में भी जंगली हाथियों का झुंड मौजूद है।जहां खेतों में लगी फसलों के साथ घरों में तोड़ फोड़ हाथी मचा रहे है।
जयसिंहनगर में हाथी धान के फसलों को पूरी तरह रौदतें हुए धान के बालियों को सुड़क लेता है, जिससे किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए,कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे ग्राम वासियों एवं किसानों में बेचैनी का माहौल निर्मित हो रहा है।इस संबंध में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क ना हो सका।

0 Comments