शहडोल।सादिक खान
शहडोल। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में 16 वर्ष पहले हुई आगजनी की घटना का आरोपी सागर जिले से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। लंबे समय से आरोपी का वारंट जारी था, जिसकी गहन तलाश कर उसे सागर से पकड़ा है।
आरोपी देवलौंद थाना क्षेत्र के सामान बुढ़वा गांव का रहने वाला है, पुलिस ने बताया कि गांव में आरोपी अशोक कोल ने पुरानी रंजिश को रखते हुए एक घर में आग लगा दी थी, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक को पीड़ित ने आरोपी की पहचान कर मामले की शिकायत पुलिस से की थी।पुलिस ने मामले पर नाम जद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की,आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था, मामला न्यायालय पहुंचा और न्यायालय से काफी समय से आरोपी अशोक का स्थाई वारंट न्यायालय ने जारी किया।
16 वर्षों से फरार चल रहे अशोक की तलाश के लिए थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने गहन तलाश करवाई और आरोपी का पता लगाया, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सागर जिले में रहकर अपना नाम बदलकर काम करने लगा था, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली,पुलिस मौके पर पहुंची पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना सही नाम बताया इसके बाद सागर जिले से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अशोक कोल सागर जिले के एक मजिस्ट्रेट के यहां काम करता था, कई सालों से वह वहीं रहने लगा था। आरोपी ने घटना के बाद से गांव आना ही छोड़ दिया था, जिससे पुलिस को उसे तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, स्थाई वारंट न्यायालय ने जारी किया और थाना प्रभारी और उनकी टीम ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी का पता तलाश कर उसे गिरफ्तार किया है।
0 Comments