शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी के साखी गांव में तहसीलदार के साथ रेत माफिया ने गाली गलौज कर अभद्रता की,और रेत से भरा ट्रैक्टर तालाब में उतार कर माफिया ने तहसीलदार के सामने ही ट्राली से तालाब में रेत गिरा दी,घटना के बाद तहसीलदार ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने में खड़ा करवरकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ब्यौहारी तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बताया कि वह साखी गांव में एक जमीनी विवाद के मामले में जा रहे थे, जहां उन्हें सीमांकन की प्रक्रिया करवानी थी, तभी रास्ते में राजस्व की भूमि से एक ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार के वाहन चालक ने ट्रैक्टर से साइड लेने के लिए हूटर बजाय तो रेत का ट्रैक्टर चला रहे चालक ने फोन कर अपने वाहन मालिक आशीष तिवारी को इसकी जानकारी दी, आशीष तिवारी गांव का ही रहने वाला है। तहसीलदार के वाहन को साइट देते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन को खड़ा कर मौके से भाग गया। जब तक ट्रैक्टर मालिक आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गया। ट्रैक्टर मालिक को लगा कि तहसीलदार उसके वाहन को जप्त करने पहुंचे हैं।
तभी रेत माफिया ने तहसीलदार शनि द्विवेदी से झगड़ा शुरू कर अपने भतीजे को बुला कर तहसीलदार से गाली गलौज करने लगा,और ट्रैक्टर में लोड रेत को लेकर आरोपी का भतीजा पास में स्थित तालाब में वाहन को उतार कर लोड रेत को तालब के पानी में गिरा दिया। तब तहसीलदार ने बताया कि वह सीमांकन के मामले में यहां पहुंचे थे,तुम्हारे वाहन को जप्त करने नहीं आए हैं । तब आरोपियों ने तहसीलदार से झगड़ते हुए कहने लगे कि तुम्हें अधिकार नहीं है, तुम मेरे वाहन को जप्त करो,इस बीच तहसीलदार शनि द्विवेदी के साथ माफिया ने गाली गलौज कर झूमा झपटी की है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली को पुलिस ने आरोपी के घर से जप्त किया है। रेत तो आरोपी ने पहले ही तालाब के पानी में गिरा दी थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तहसीलदार शनि द्विवेदी ने कहा रेत माफिया ने विवाद करते हुए मुझसे झूमा झपटी की और पास में स्थित तालाब में रेत खाली कर ट्रैक्टर ट्राली को माफिया अपने घर ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माफिया के घर से ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही शुरू की है।घटना के बाद माफिया अब उलटा तहसीलदार पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
0 Comments