Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी तहसीलदार की सख्ती, बिना टीपी खनिज परिवहन करते वाहन जप्त, डायल 112 चालक का ट्रैक्टर भी पकड़ा गया



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। जिले के ब्यौहारी में तहसील कार्यालय के सामने चेकिंग के दौरान अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बिना टीपी (ट्रांजिट परमिट) खनिज परिवहन करते पाए गए कई वाहनों को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन की सख्ती और निष्पक्षता देखने को मिली।

चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर बोल्डर का परिवहन करते पकड़ा गया, जो बिना टीपी चल रहा था। खास बात यह रही कि यह ट्रैक्टर ब्यौहारी थाना अंतर्गत डायल 112 में पदस्थ चालक भानु प्रताप का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर जप्त होने के बाद डायल 112 के पायलट द्वारा अपने ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए काफी सिफारिशें की गईं, लेकिन तहसीलदार द्विवेदी ने किसी भी दबाव को स्वीकार नहीं किया और नियमानुसार कार्रवाई की। इस घटनाक्रम से यह संदेश गया कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति विशेष नहीं है।

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिना टीपी रेत के अवैध परिवहन पर 4 हाइवा और 1 डंपर जप्त किया गया। वहीं गिट्टी के अवैध परिवहन पर 2 हाइवा, बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए अन्य वाहन जप्त किए गए। जप्त किए गए वाहनों में एम पी 18 जी ए 4065, एम पी 18 एच 5145, डब्लू बी 39 बी 9283, हाइवा एम पी 18 एच 4918, एम पी 17 जेड बी 9865, यू पी 93 ए टी 9435, एम पी 17 एच एच 4020 एवं एम पी 18 एच 4918 शामिल हैं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध खनिज कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


Post a Comment

0 Comments