Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिला अस्पताल का गायनिक विभाग बदहाल, गंदगी और स्टाफ बदलाव से इलाज प्रभावित

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिला अस्पताल के गायनिक विभाग में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। विभाग में फैली गंदगी और नर्सिंग स्टाफ की बदली के चलते मरीजों के इलाज में गंभीर दिक्कतें सामने आने लगी हैं।

गायनिक विभाग में पदस्थ एक महिला चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऑपरेशन थिएटर (ओटी) से कई पुराने और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ को हटा दिया गया है, जबकि उनकी जगह नए स्टाफ को पदस्थ किया गया है। नए स्टाफ को ओटी का पर्याप्त अनुभव न होने के कारण ऑपरेशन थिएटर का काम सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। इससे वहां कार्यरत डॉक्टरों को रोजाना कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मरीजों के इलाज पर भी सीधा असर पड़ रहा है।

महिला डॉक्टर ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

वहीं गायनिक ओपीडी के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि सफाई करवाने के लिए डॉक्टरों को खुद बार-बार प्रबंधन को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर अनुरोध करना पड़ता है। इसके बावजूद नियमित और स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर में अनुभवहीन स्टाफ और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था के कारण मरीजों के इलाज की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments