Ticker

6/recent/ticker-posts

भुमकार जंगल से पांच मवेशी बरामद,पुलिस की गाड़ी देख आरोपी फरार

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी दरसिला पुलिस ने मवेशियों के साथ क्रूरता का एक गंभीर मामला उजागर किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भुमकार में बांध के पास जंगल के रास्ते दो अज्ञात व्यक्ति पांच नग मवेशियों को बेरहमी से मारते-पीटते और दौड़ाते हुए हांक कर ले जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी दरसिला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

पुलिस वाहन को आता देख आरोपी जंगल के रास्ते भागने में सफल हो गए। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से सभी पांचों मवेशियों को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। मवेशियों को चौकी दरसिला लाकर सुरक्षात्मक अभिरक्षा में रखा गया है। उनकी हालत को देखते हुए खाने-चारे एवं पानी की समुचित व्यवस्था की गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

यह कार्रवाई थाना जैतपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर चौकी दरसिला प्रभारी के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्रवाई के दौरान प्र.आर.-93 नितिन शुक्ला, आरक्षक अनिल एवं राजीव की विशेष भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी मवेशियों का अवैध परिवहन या क्रूरता की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर पशुओं को सुरक्षित किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments