Ticker

6/recent/ticker-posts

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, केशवाही चौकी पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। केशवाही चौकी पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिजनों के साथ चौकी पहुंची थी, जहां उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान जितेन्द्र पाव नामक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

पीड़िता के मुताबिक 3 जनवरी 2026 को आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर केशवाही बस स्टैंड बुलाया। वहां से जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। आरोपी ने किशोरी को करीब दो सप्ताह तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। किसी तरह मौका मिलने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र पाव उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments