Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहागपुर में तेज रफ्तार ट्रक–बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार गंभीर घायल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा होटल के पास गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे को मामूली चोट आई है।हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई, जिसे बाद में पुलिस की मदद से बाहर निकलवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रीवा होटल के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया।दूसरे को मामूली चोट आई है।घटना होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलो को तत्काल उपचार के लिए बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहा दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को सड़क से हटवाया। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

बदहाल यातयात व्यवस्था 

गौरतलब है कि जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। शहर के भीतर भी भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। मुख्य चौराहों पर अक्सर यातायात पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments