Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल का तात्वा जिम बना अखाड़ा: गाना बदलने को लेकर डम्बल से पिटाई, CCTV में कैद सनसनीखेज वारदात

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड में स्थित अहूजा मार्केट होटल लेबन वन के ऊपर तात्वा जिम में उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया, जब गाना बदलने की मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया। घटना सोमवार दोपहर करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसमें युवक ऋषि मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार, जिम में कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाने चला रहे थे। उसी दौरान जिम में कसरत कर रही एक युवती ने गाने को बदलने या आवाज धीमी करने की बात कही। युवकों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। युवती के साथ जिम कर रहे युवक ऋषि मिश्रा पिता रावेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 30 साल पाण्डव नगर ने भी शालीनता से यही अनुरोध दोहराया, जिससे आरोपी युवक भड़क गए।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एकजुट होकर ऋषि मिश्रा पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने डम्बल से युवक के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान युवती ने बीच-बचाव कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो सकी।घटना के बाद घायल ऋषि मिश्रा को तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई शुरू की।

उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। नामजद दो आरोपी है जिसमें जितेन्द्र सिंह पिता गुरूमीत सिंह एवं किशन सिंह निवाशी पाण्डव नगर वार्ड नंबर 8 एवं अन्य पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

 है।


Post a Comment

0 Comments