शहडोल। सादिक खान
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़ लिया। घटना 20 जनवरी 2026 की रात की है, जब विवेक सोनी के घर में एक व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा। आहट मिलने पर गृहस्वामी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात्रि गश्त पर तैनात सउनि लालदास चौधरी व आरक्षक अहमद मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ में आरोपी के एक अन्य साथी के मोटरसाइकिल से फरार होने की जानकारी मिली। विवेचना के दौरान रसमोहनी में पूर्व में हुई दो छोटी चोरियों को भी आरोपियों ने स्वीकार किया। साक्ष्यों के आधार पर सूरज सिंह गोड उर्फ छोटू (22) एवं अनिल प्रजापति (20), दोनों निवासी ग्राम बरगवां-24 को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित चोरी गया मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी जिया उल हक के साथ सउनि सूर्यप्रताप परिहार व प्रधान आरक्षक सुभाष महोबिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

0 Comments