शहडोल।सादिक खान
शहडोल। रावण दहन देखकर वापस घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है , घटना बीती रात की है, पुल से नीचे बाइक गिर जाने की वजह से घटना हुई, सुबह जब राहगीरों ने दोनों शवो को देख घटना की जानकारी बुढ़ार पुलिस को दी, पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। बुढ़ार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों युवक बुढ़ार थाना क्षेत्र के देवरी नंबर एक पथरी टोला निवासी हैं, दोनों युवक बाइक में सवार होकर भाटिया रावण दहन देखने गए थे वहां से वापस बीती रात वह अपने घर आ रहे थे तभी बुढ़ार थाना क्षेत्र के देवदहा नाले के पास बाइक अनियंत्रित हो गई, और डिवाइडर से टकराते हुए पुल से नीचे गिर गई । जिसकी वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई है। घटना बीती रात की है वह मार्ग कम चलता है , जिसकी वजह से पुल के नीचे बाइक वा दोनों शव पड़े थे लेकिन घटना की जानकारी सुबह पुलिस को लगी। पुलिस ने बताया कि जब सुबह राहगीर वहां से गुजरे तो घटना देख मामले की खबर पुलिस को दी पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक नारायण सिंह पिता भारत सिंह उम्र 30 वर्ष एवम तेजभान सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 25 वर्ष कि इस घटना में मौत हुई है।
0 Comments