शहडोल । सादिक खान
शहडोल। नाबालिक से दुष्कृत और हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में ही आत्महत्या का प्रयास किया है। यह घटना ब्यौहारी थाने में गुरुवार को घटी है। आरोपी को पुलिस ने अपनी अभीरक्षा में बुधवार की शाम ही लिया था। इसके बाद उसे थाने में रखा गया। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे आरोपी को टॉयलेट जाना था। टॉयलेट में ही आरोपी के द्वारा टेबल क्लॉथ से बाथरूम के भीतर लगे एग्जास्ट पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिसके बाद तैनात पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी घायल अवस्था में दुष्कृत और हत्या के आरोपी को पुलिस ने ब्यौहारी अस्पताल लाया जहा उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
धंधों कोई गांव में राहर के खेत में मिला था नाबलिक का शव
मंगलवार को नाबालिक का उसके ही गांव में राहर के खेत में शव मिला था। जिसकी जानकारी पुलिस को लोगों के द्वारा दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर जांच शुरू की। जांच पर जब शव का पीएम कराया गया तो पुलिस को डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि नाबालिक के साथ दुस्कृत के बाद उसका गला घोटकर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई ।पुलिस ने नाबालिक के मोबाइल की डिडेल साइबर सेल से ली पता चला की मृतिका नाबालिक का एक दोस्त ने उससे फोन पर बात की थी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिक के दोस्त की तलाश की और आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पहले उसने नाबालिक के साथ दुष्कृत की घटना को अंजाम दिया और किसी बात को लेकर जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो उसने नाबालिक के ही दुपट्टे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी ।और शव को वही छोड़कर मौके से आरोपी फरार हो गया।पुलिस के अनुसार नाबालिक घर से 16 फरवरी से लापता थी जिसकी शिकायत पुलिस से परिजनों के द्वारा की गई थी । 20 तारीख को नाबालिक का शव गांव के ही राहर के खेत में मिला था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में नाबालिक के दोस्त नीलेश सिंह गोड़ उम्र 21 को बुधवार को ही अपनी हिरासत में लिया । और गुरुवार को नीलेश के द्वारा टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया गया। जब दुष्कृत और हत्या के आरोपी ने खुदकुशी की तब थाने में थाना प्रभारी के साथ-साथ समस्त स्टाफ थाने में मौजूद था ।तभी एक पुलिसकर्मी की नजर इस पर पड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है आरोपी की हालत नाजुक बताई गई है।नाबालिक से दुष्कृत और हत्या के मामले पर एडीजीपी डीसी सागर ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30 हज़ार का नगद इनाम की घोषणा भी की थी।
ब्यौहारी थाना प्रभारी एम एल रंगडाले,आरोपी ने बाथरूम में फांसी लगाई, समय रहते देख लिया गया और ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत नाजुक देख उसे डॉक्टर ने रीवा रेफर किया है अभी उसकी हालात ठीक है।
0 Comments