Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंहपुर में हाईप्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़, पुलिस ने सात को दबोचा, 36 लाख का जुआ जप्त

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सिंहपुर क्षेत्र से जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से हजारों रुपए नगद,तीन लग्जरी कारे एवं मोबाइल फोन जप्त हुआ है। कुल मशरूका 36 लाख से अधिक का है।केलमनिया डैम के पास यह जुआ फड़ संचालित हो रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।

पुलिस ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम के पास जुआ फड़ संचालित हो रहा था।तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली। और पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए जुआरियों में दिलीप सोनी, आशिफ अली, रज्जू पटेल, सिराज उल्ला खान, राजेश जेठानी, वीरेंद्र मिश्रा, अजीत दसवानी, शामिल है।

पुलिस देख फरार हुए

पुलिस के अनुसार जब टीम ने जुआ फड़ पर दबिश दी तो कुछ जुआरी मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए,उन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा फरार होने वाले जुआरियों में राम जी शर्मा निवाशी सिंहपुर, सुनील पटेल, संजय पटेल, निवाशी केरहा एवं फरीद खान, तरवेज खान खैरहा शामिल है।

क्या क्या हुआ जप्त

थाना प्रभारी एम एल रहगडाले के अनुसार जुआरियों के कब्जे से नगद 27 हजार रुपए तीन फोर व्हीलर  वाहन जिसमें एम पी 18 जेड जी 8864 क्रेटा काले रंग की, एम पी 13 जेड टी 6472 आर्टिका सफेद रंग, एम पी 18 सी 7202 स्कार्पियों सफेद रंग की एवं 9 नग मोबाईल कुल मशरूका की कीमत छत्तीस लाख सतरह हजार रूपये है। पुलिस ने बताया कि सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सात पकड़े गए है। फरार पांच की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments