Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज चौराहा बना हादसों का केंद्र, इंतजामों के अभाव में लगातार जा रही लोगों की जान



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर प्रशासनिक लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है। इस खतरनाक चौराहे पर आज तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कई घटनाओं में लोगों की जान तक जा चुकी है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

बीते दिनों एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेलों में जा घुसी थी। इसी चौराहे पर मेडिकल कॉलेज से बस स्टैंड की ओर जा रही एक युवती स्कूटी से आ रही थी। चौराहे की स्पष्ट पहचान और चेतावनी संकेत न होने के कारण कार चालक को यह समझ ही नहीं आ सका कि वह एक खतरनाक चौक पर पहुंच चुका है। स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे ठेले से टकरा गई, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक सहित स्कूटी सवार युवती घायल हो गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। चौराहे पर न तो चेतावनी बोर्ड, न ही ट्रैफिक सिग्नल या पुलिस की तैनाती। ऊपर से मेडिकल कॉलेज के दिशा-सूचक बोर्डों को निजी क्लीनिक और कैफे संचालकों द्वारा ढक दिए जाने से बाहर से आने वाले लोगों को सही रास्ता समझने में भी परेशानी हो रही है।

लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की चुप्पी लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज चौराहे को तत्काल सुरक्षित बनाया जाए, उचित संकेतक, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।


Post a Comment

0 Comments