शहडोल। सादिक खान
शहडोल। खैरहा पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे एक ट्रक को जप्त किया है। जिसके बाद चालक से कबाड़ के सम्बन्ध मे दास्तावेज की मांग की गयी लेकिन उसके पास इसका कोई वैधानिक दास्तावेज नही मिला। जिसके बाद ट्रक को जप्त करते हुए चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम एक ट्रक जो कि खैरहा थाना क्षेत्र मे स्थित पेट्रोल पंप में खड़ा था । तभी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से पूछताछ में पता लगा कि ट्रक में कबाड़ लोड है। चालक से जब पुलिस ने कबाड़ से जुड़े कागजात मांगे तो चालक ने कोई भी कागजात मौके पर पुलिस को नहीं दिखाया । पुलिस ने जिस पर कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया।
एसईसीएल का कबाड़
पुलिस के अनुसार जब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो चालक ने बताया कि वह बुढार से एसईसीएल का अवैध कबाड़ लोड कर छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 18h4792 जिसमें का अवैध कबाड़ लोड है। ट्रक समेत लोड कबाड़ की कीमत लगभग 18 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस द्वारा चालक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर बुढ़ार मे किस कबाड़ी के ठीहे से कालरी से चुराया हुआ यह कबाड़ लोड किया गया था। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में कबाड़ के अवैध कारोबार का कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कालरी से चुराए गए बेशक कीमती मशीनों के कलपुर्जो को पुलिस जप्त कर चुकी हैँ। कोयलांचल के बुढ़ार मे संचालित कबाड़ के बहुचर्चित ठीहे मे वर्षो से कबाड़ का अवैध कारोबार फल फूल रहा हैँ, लेकिन इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने मे सम्बंधित थाना पुलिस अब तक नाकाम रही हैँ। वहीं कालरी प्रबंधन कि भी भूमिका पर सवाल उठते रहे हैँ। आखिर इतनी सुरक्षा के बाद चोर कैसे टनो कबाड़ वहाँ से लोडकर भागने मे सफल हो जाते हैँ।
0 Comments