शहडोल ।ब्यौहारी पुलिस ने एक सफल ऑपरेशन के तहत मात्र 24 घंटे के भीतर एक लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से करीब 18,500 रुपये का मशरूका भी बरामद किया गया है, जिसमें एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और नगद राशि शामिल हैं।
पुलिस ने बताया की मंगलवार सुबह 11 बजे फरियादी सत्यम प्रजापति ने अपनी पत्नी सावित्री के साथ गोदावल मंदिर में दर्शन करने के लिए मोटर सायकल से यात्रा की। मंदिर से लौटते समय उन्हें चार व्यक्तियों ने सुनसान स्थान पर रोक लिया, जिन्होंने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनसे पैसे और मोबाइल फोन छीन लिए। आरोपियों ने इसके अलावा, फरियादी की पत्नी की फोटो भी अपने मोबाइल में खींच ली और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।घटना के समय फरियादी का रिश्ते का भाई भी मौके पर मौजूद था पुलिस में बताया कि सत्यम प्रजापति के फुफेरे भाई शिवम प्रजापति ने घटनास्थल पर आरोपियों की मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन नंबर (MP 18 ZE 7645) अपने मोबाइल में दर्ज कर लिया, जिसने बाद में पुलिस जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घटना के तुरंत बाद थाना ब्यौहारी में मामला दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक शहडोल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी सहित पुलिस टीम को आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय ने दो टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर सायकल के मालिक ब्यौहारी वार्ड क्र. 07 में रहते हैं। तत्पश्चात, पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए भारत चौधरी, सागर चौधरी, अमन कुमार साकेत, और भरतलाल साकेत को गिरफ्तार किया। इन सभी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे लूटी गई सामग्री भी बरामद की, जिसमें एक वीवो का एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, ब्लूटूथ और नगद 3500 रुपये शामिल हैं।
0 Comments