Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में दो की गई जान, पुलिस की लापरवाही आई सामने, पहली घटना में बाइक में लगी थी आग, दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉली के पीछे फिर जा घुसी बाईक

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है,एक ही ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टकराने से दो अलग-अलग घटनाओं में यह मौत हुई है। इसमें पुलिस की भी लापरवाही सामने आई। घटना ज़िले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कौआ सराई के पास शहडोल रीवा मार्ग की है।

पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कौआ सराई क्रेशर से ट्रैक्टर ट्राली में गिट्टी लोड वाहन गांव की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही बाइक ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा घुसी , जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ,और घटना के तुरंत बाद बाइक में आग लगा गई। घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होने के बाद बाइक में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बाईक सवार घायल युवक को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी, जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को आग लगने की जानकारी दी, जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तब तक आग ने बाइक को जलाकर राख कर दिया था।

 पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर इंजन को जप्त किया, क्योंकि आग लगने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली में लगा टायर भी चल चुका था, जो थाने लाने के कंडीशन में नहीं था।पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन को मौके से जप्त कर लिया, और ट्राली को मौके पर ही खड़ा रहने दिया,जिसकी वजह से बुधवार की सुबह फिर एक बाईक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई।एक ही ट्राली की टक्कर लगने से 10 घंटे के भीतर दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे जली हुई ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टक्कर होने से बाइक सवार एक और युवक की मौत हो गई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बाईक सवार युवक गोहपारू से ब्यौहारी की ओर जा रहा था। तभी शहडोल रीवा मुख्य मार्ग कौआ सराई के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी जिसके पीछे युवक की बाइक घुस गई और युवक राकेश सिंह पिता भैया लाल (34) निवासी चंदौल थाना गोहपारूकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 

स्थानीय लोगों ने जयसिंहनगर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि मंगलवार की रात जब सड़क हादसा हुआ था, तो पुलिस मौके पर पहुंची थी,और ट्रैक्टर की इंजन को मौके से जप्त किया था। और दुर्घटनाग्रस्त ट्राली को सड़क पर ही खड़ा रहने दिया, जिसकी वजह से बुधवार की सुबह फिर एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ और उसकी जान चली गई है।

उप निरीक्षक जीवन सिंह टेकाम से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात एक सड़क हादसा हुआ था। बाइक में आग लग जाने से ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसकी वजह से इंजन को जप्त किया था, ट्रॉली के आसपास पत्थर लगाए गए थे,आज सुबह फिर हादसा हुआ है और बाइक सवार की जान चली गई। दो लोगों की मौत मामले में मर्ग कायम किया गया है।


Post a Comment

0 Comments