Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक के ऊपर दागी गोली , ओपीएम कालोनी में वारदात ,अमलाई पुलिस को खबर नहीं ....



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल । जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ओपीएम कालोनी में पार्क के समीप में बीते रात एक युवक के ऊपर फायर किया गया , गोली युवक के पैर में लगी । घटना के बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया । घायल का नाम अनीस सिंह पिता हरेंदर सिंह 25 वर्ष निवासी ओपीएम के रूप में हुई है । वहीँ गोली चलाने वाले आरोपी का नाम बबलू उर्फ़ कन्हैया निवासी लखन दफाई इंटा भट्टा थाना अमलाई बताया जा रहा है। आरोपी अद्द्य्तन अपराधी है ,जो कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है । वह मूलतः अनूपपुर जिले के जैतहरी के समीप किसी गाँव का रहने वाला है। 

जानकारी के अनुसार बीते रात्रि आरोपी बबलू उर्फ़ कन्हैया एवं अनीस सिंह के बीच ओपीएम में पार्क के समीप किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया ,इसी दौरान बबलू ने अपने पास मौजूद देशी कट्टे से अनीस के ऊपर फायर कर दिया , जो अनीस के बाएँ पैर में लगी । घटना के समय आरोपी के साथ उसके अन्य साथी भी मौजूद थे । 

घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनो द्वारा उसे मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया ,जहां घायल का उपचार चल रहा है । मेडिकल कालेज स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भैरव सिंह ने बताया कि बीते रात्रि एक युवक को घायल अवस्था में यहाँ उपचार के लिए लाया गया था ,जिसके पैर में गोली लगे होने की तहरीर हमारे पास आई थी । उसका ब्यान लेने पुलिस गयी थी लेकिन वह वार्ड में नहीं मिला । पूछताछ में पता चला कि उसका टेस्ट एवं अन्य जांच कराने वार्ड से बाहर ले जाया गया है ।

वही जिस अमलाई थाना क्षेत्र में यह घटना बीते रात घटित हुई आज दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक उस अमलाई थाना की पुलिस अनजान थी । ऐसा कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल को घटना स्थल से सीधे शहडोल ले जाया गया ,जिसकी वजह से अभी तक इसकी जानकारी अमलाई पुलिस को नहीं लग सकी है । घायल का इलाज शहडोल के किस अस्पताल में चल रहा है ,इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है । पता चला है कि घायल युवक ओपीएम में ठेकेदारी का काम करता है तथा वह ओपीएम के बी टाइप कालोनी में रहता है । विवाद के पीछे की असली वजह का अब तक सही पता नहीं चल सका है । 


स्थानीय लोगों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि आरोपी बबलू उर्फ़ कन्हैया आद्यतन अपराधी है ,वह अपने साथियों के साथ मिलकर इसी तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता है । इसलिए आरोपी एवं घटना के समय उसके साथ मौजूद साथियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ।


Post a Comment

0 Comments