शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पुलिस पर हमला गाली गलौज कर मारपीट करने जैसी घटना अब जिले में आम होती जा रही है। कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ आरोपी युवक ने बीच शहर में गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट की, और जान से मार देने की धमकी के साथ पुलिस कर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, तीन दिन बीत गए लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि वह गुरूवार सुबह प्रभात गस्त में शहर का भ्रमण कर रहे थे। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक चौक जब एएसआई सुरेश कुमार अहिरवार पहुंचे तो उन्हों ने देखा कि एक कार जो सड़क पर खड़ी होकर वाहनों को रोक रही है।इसके बाद पुलिसकर्मी ने तत्काल कार चालक के पास पहुंच उसे ऐसा करने से रोका, तो आरोपी युवक गौरव मिश्रा ने ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा और जान से मार देने की धमकी के साथ-साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की, और पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। गाली गलौज सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर दौड़ पड़े जिसे देख आरोपी मौके से भाग गया।
पीड़ित पुलिसकर्मी ने घटना के बाद थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने आरोपी गौरव मिश्रा के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना को तीन दिन बीत गए लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम है ,बीते माह पहले बुढार पुलिस पर भी ईरानी मोहल्ला में हमला हुआ था, लगातार पुलिस पर हमले के मामले जिले में सामने आ रहा है। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments