शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरखरी पंचायत भवन में शिविर के दौरान एक हंगामा हुआ,जिसमे शासकीय कार्य में आरोपी ने बाधा उत्पन्न की ओर पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि चरखरी पंचायत सचिव अर्चना मिश्रा ई केवाईसी के लिए लगे पंचायत भवन में शिविर में ड्यूटी कर रही थी। तभी आरोपी मनीष सिंह बघेल पिता हनुमान सिंह बघेल पंचायत के अंदर घुस गया और ई केवाईसी को लेकर सचिव से गाली गलौज करने लगा, पंचायत भवन के अंदर मौजूद अन्य लोगों ने हंगामा देख आरोपी को समझने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मनीष मानने को तैयार नहीं था। उसने सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की । सचिव अर्चना मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन के अंदर मौजूद कुर्सियों एवम अन्य चीजों को आरोपी के द्वारा तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा गया है।
इसके बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से चला गया, जिसके बाद पंचायत सचिव कुछ लोगों के साथ ब्यौहारी थाने पहुंची और मामले पर आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की ,पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी मनीष सिंह पिता हनुमान सिंह के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की पंचायत भवन में शिवर लगा हुआ था, इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर सचिव से उसका विवाद हुआ था। सचिव थाने पहुंची थी मामले की शिकायत दर्ज करवाई है,हमने आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी है। मामले की जांच जारी है।
0 Comments