शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के महादेवा तिराहे के पास भीषण सड़क हादसे में मछली व्यापारी की मौत हो गई है ,युवक मछलियां खरीद कर बिक्री करने बाजार जा रहा था, तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस अपनी पड़ताल शुरु कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक मछली का व्यापारी है,और वह ब्यौहारी के आखेटपुर गांव के एक तालाब से 60 किलो मछली खरीद कर अमझोर बाजार बिक्री करने जा रहा था,तभी ब्यौहारी बनसुकली मार्ग पर स्थित महादेवा तिराहे के पास युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे की है। पुलिस के अनुसार बाईक सवार लल्ला बर्मन (22) सीधी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जो मछलियों की खरीदी बिक्री का काम करता था,सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है।पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी है, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव को मौके से उठवा कर पीएम की कार्यवाही के लिए अस्पताल भिजवाया जाएगा, परिजन पहुंचने ही वाले हैं। युवक मोटरसाइकिल के पीछे आइस बॉक्स में मछलियों को लेकर बाजार जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ हादसे के बाद मछलियां सड़क पर बिखर गई, और खराब हो गई।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जानकारी मिलने के बाद हमने पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया है ।मर्ग कायम कर विवेचना की जाएगी।
0 Comments