शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र के छादा जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर नगद रुपए एवम एक दर्जन से अधिक बाइक जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। कई दिनों से यहां जुआ फड़ संचालित हो रहा था, लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पांच जुआरियों के कब्जे से 3250 नगद रुपए बरामद हुए है।कुल मशरूका की कीमत पांच लाख से अधिक है।
बुढार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के छादा जंगल में स्थित तालाब के समीप आम के पेड़ के नीचे ताश के पत्तों में लोग हार जीत का दाव लग रहे थे, कई दिनों से जुआरी इस क्षेत्र में फंड संचालित किए हुए थे। स्थानीय लोगों ने मंगलवार पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेरा बंदी कर जुआरियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, लेकिन पांच को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिए है।
पकड़े गए जुआरियों में आशीष शर्मा पिता शिव प्रसाद शर्मा (27)बरतरा ,मोहमद तनवीर पिता अय्यार वार्ड 21 शहडोल,राकेश पटेल पिता रघु पटेल कंचनपुर,सुदीप जैसवाल पिता विनोद जायसवाल जमुई,रोशन लोधी पिता विष्णु लोधी जमुई शामिल है।
पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 3250 रुपए नगद जप्त किए हैं,एवं मौके से 14 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। जिसकी कुल कीमत पांच लाख 50 हजार है।पुलिस के अनुसार दो दर्जन से अधिक लोग एक साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे।पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए हैं।
पुलिस ने पांचों जुआरियों को थाने लाया है,मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है।आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है,इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजा भैया बागरी प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र एवम अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
1 Comments
बहुत बढिया
ReplyDelete