शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जिले के सीधी थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आर्टिका कार से 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आने की तैयारी में हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने की फिराक में थी, उसके पहले ही,उक्त गांजा तस्कर एम्बुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर गाड़ी को एक खेत उतार दिया, जब वाहन फंस गया तो उसे छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, सीधी के कुंदा टोला बस्ती के पास जब तस्करों ने एम्बुलेंस को पुलिस वाहन समझकर अपनी कार को खेत में उतारा दिया और वाहन जब नहीं निकल पाया तो, आरोपी वाहन से कूद कर भाग गए, स्थानी लोगों ने कार को खेत में उतरता देखा और मदद के लिए दौड़े तो वाहन में सवार आरोपी वाहन से निकल कर भागने लगे, जिससे लोगों को संदेह हुआ और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी लेने में वाहन से तीन कुंटल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सहित गांजे को अपने कब्जे में ले लिया। जप्त किए गए गांजे की मात्रा लगभग 3 क्विंटल बताई जा रही है, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कहा, हमें सूचना थी कि कुछ व्यक्ति उड़ीसा से गांजा ला रहे थे। यह गांजा यहां के रास्ते से अन्य प्रदेश में ले जाने की तैयारी में थे। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए हैं और उनकी पहचान के लिए हम जांच कर रहे हैं।
उक्त आर्टिका कार पर CG 10 BE 9319 नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि इस नंबर की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है कि क्या यह असली है या फर्जी। हम इस मामले में गंभीरता से काम कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस कोशिश कर रही है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
0 Comments